कहानी — मेरे पति ने कहा: अब तो रोज़ यही बनाना!
मैंने एक दिन छोले बनाया और उसमें
Sam Masale का गरम मसाला डाला।
खाने के समय पति ने पहला निवाला लिया और बोले:
“अरे! ये तुमने कैसे बनाया? इतना स्वादिष्ट पहले कभी नहीं बना था!”
मैं हँस पड़ी —
क्योंकि बाकी सब कुछ तो वही था,
बस मसाला बदल गया था।
अब वो हर दो दिन में कहते हैं,
“वो वाला छोले फिर से बना दो।”
घर का खाना प्यार से बनता है,
और स्वाद अच्छे मसालों से।
— Neha Singh, Lucknow